नीमच ।शौर्य यात्रा सामाजिक संस्कारों की परिचायक है। सामाजिक संस्कारों के लिए शौर्य यात्रा मिल का पत्थर साबित होगी। शोर्य यात्रा से समाज में नई क्रांति का सूत्रपात होगा। राष्ट्र विकास के लिए शौर्य यात्रा अमृत संजीवनी है। यह बात विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहीं। वे नीमच राजपूत समाज सम्मेलन एवं शौर्य यात्रा कार्यक्रम के स्पेन्टा पेट्रोल पंप के पीछे महाराणा प्रताप स्टैचू के समीप कार्यालय उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरा भारत केसरिया राष्ट्र कहला रहा है। नीमच भी केसरिया इतिहास बनाएगा। मां भवानी एवं एकलिंग नाथ और पूर्वजों के आशीर्वाद से 2 जून को नीमच में राजपूत समाज का नया इतिहास बनेगा। उक्त कार्यक्रम में सहयोग के लिए विधायक दिलीप सिंह परिहार ने 51000 की राशि के सहयोग प्रदान करने घोषणा की है। मोहन सिंह शक्तावत ने कहा कि शोर्य यात्रा कार्यक्रम में समाज के 15000 लोगों का महाकुंभकरने का लक्ष्य रखा गया है। 1983 में चित्तौड़गढ़ की पूर्व सांसद निर्मला सिंह शक्तावत के मार्गदर्शन में जयपुर में महाराणा प्रताप जयंती आयोजन का शुभारंभ किया गया था जो आज तक अनवरत जारी है। सामंत सिंह चौहान ने कहा कि सभी मिलकर तन मन धन से सहयोग करें तो यह कार्यक्रम सफलता के शिखर की और अग्रसर हो सकता है। लोकेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि सभी एक ही परिवार के अंग है सभी संगठित होकर शौर्य यात्रा में सहभागी बने।
गिरिराज सिंह रूपपुरा ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा में समाज के विधायक कम है प्रतिनिधित्व कम है नीमच क्षेत्र में पूर्व में भी राजपूत समाज के कार्यक्रम व आयोजन किए हैं जो सफल हुए हैं मातृशक्ति की कृपा से यह आयोजन भी सफल होगा। मेवाड़ के महाराणा भाग्य से नहीं सौभाग्य से पधार रहे हैं जो समाज जनों के लिए गौरव का विषय है। रणजीत सिंह पिपलिया रावजी ने कहा कि 37 वर्ष बाद मेवाड़ के महाराणा श्री जी के आने की स्वीकृति प्राप्त हुई है सभी के हृदय में प्रसन्नता है। 37 साल पूर्व मेवाड़ के महाराणा श्री जी मेवाड महेंद्र सिंह जी मेवाड़ नीमच पधारे थे। करणी सेना के गजेंद्र सिंह बबलू बन्ना ने कहा कि प्रत्येक पंचायत व ठिकाना स्तर तक समिति का गठन कर घर-घर, द्वार द्वार पीले चावल प्रेषित कर आमंत्रण देने की योजना बनानी होगी तभी यह कार्यक्रम सफल हो सकेगा। और नाथु सिंह राठौड ने कहा कि सामाजिक एकता से यह समाज का विकास हो सकता है। शौर्य यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी तन मन धन से सहयोगी बने। शौर्य यात्रा की कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए क्षत्रिय राजपूत महासभा के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने कहा कि शौर्य यात्रा के कार्ड का प्रकाशन शीघ्र किया जाएगा कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह चित्तौड़गढ़ विधायक, मंदसौर के पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में स्प्रेन्टा पेट्रोल पंप स्थित महाराणा प्रताप स्टैचू चौराहे से एक वाहन रैली निकाली जाएगी जो नगर के फव्वारा चौक, बारादरी चौराहा, बड़े बालाजी मंदिर चौराहा, नया बाजार, नरसिंह मंदिर, श्री राम चौक, घंटाघर, जाजू बिल्डिंग, पुस्तक बाजार, भारत माता चौराहा, कमल चौक होते हुए निकाली जाएगी। कार्यक्रम में मेवाड़ महाराणा श्री जी विश्वराज सिंह जी मेवाड़, महाराजा रणधीर सिंह भिंडर, रावत देवव्रत सिंह सलूंबर अतिथि के रूप में पधारेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के सनातन धर्म के इतिहासकार प्रमुख वक्ता ओमेंद्र सिंह रत्नु, राजवीर सिंह बीकानेर, सुरेंद्र सिंह शक्तावत नीमच, करणी सेना के जीवन सिंह शेरपुर, अपना मार्गदर्शन प्रमुख वक्ता के रूप में प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभकालिका माता एवं महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यालय का शुभारंभ सनातन संस्कृति का परिचायक मौली बंधन खोलकर किया गया।
समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा नीमच जिला राजपूत समाज सम्मेलन समारोह समिति के तत्वाधान में महाराणा प्रताप चौराहा स्पेंटा पेट्रोल पंप के पीछे नीमच पर 11 मई रविवार को सुबह 10 बजे किया गया मुख्य कार्यक्रम 2 जून सोमवार को मेवाड़ महाराणा जी विश्वराज सिंह मेवाड़ के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यालय उद्घाटन समारोह में महाराजा भूपेंद्र सिंह मालाहेड़ा, मोहन सिंह शक्तावत, रणजीत सिंह शक्तावत, सामंत सिंह चौहान, गिरिराज सिंह तोमर, नाथू सिंह राठौड़, तेजपाल सिंह चुंडावत रूपपुरा, जगजीत सिंह आमली खेड़ा, मनीष सिंह शक्तावत लॉन्छ, मोहन सिंह राणावत, गजेंद्र सिंह चौहान, राकेश सिंह नेमावर, धर्मेंद्र सिंह डीपी बना, कुंवर संदीप सिंह आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन रणजीत सिंह तंवर बबली ने किया तथा आभार दशरथ सिंह