कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन पर अधिकारियों को सौपे गए आपदा प्रबंधन से संबंधित दायित्‍व।

Neemuch headlines May 11, 2025, 5:19 pm Technology

नीमच । म.प्र.शासन गृह मंत्रालय भोपाल द्वारा आपदा प्रबंधन के लिए आवश्‍यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। इसके तारतम्‍य में जिले में आपदा प्रबंधन की दृष्टि से विभिन्‍न अधिकारियों को दायित्‍व सौपे गए है।

जिला कलेक्‍टर कार्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार एडीएम नीमच श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ को सम्‍पूर्ण जिले में कानून एवं पुलिस समन्‍वय व्‍यवस्‍था, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े को आपदा प्रबंधन से स‍ंबंधित सभी प्रकार की जानकारी एवं पत्राचार व्‍यवस्‍था, डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ.रश्मि श्रीवास्‍तव को आपदा प्रबंधन के महत्‍वपूर्ण निर्देशों के संकलन एवं जानकारी प्रस्‍तुत करने, डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्रसिह धार्वे एवं जिला आपूर्ति अधिकारी आर.एन.दिवाकर आपदा की स्थिति में आवश्‍यक आपूर्ति व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने तथा डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना को तहसील एवं नगरीय निकायों के वायलेन्टियर्स के नाम, मो.न. की क्षेत्र वाईस जानकारी संकलन करने का दायित्‍य सौंपा गया है।

Related Post