चरवाहा सम्मेलन में वन्यजीव संरक्षण एवं अग्नि घटनाओं पर हुई वार्ता, वन विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम।

Neemuch headlines May 10, 2025, 8:53 pm Technology

नीमच। वनमण्डलाधिकारी नीमच ए. के. अटोदे एवं उपवनमण्डलाधिकारी नीमच दशरथ अखण्ड के निर्देशन में वन परिक्षेत्र जावद के कार्यालय परिसर में सामुदायिक वन्यजीव संरक्षण और सहभागिता के तहत चरवाहा सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें आसपास के गांवों से आए चरवाहों ने भाग लिया। सभी ने चनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। वन परिक्षेत्र अधिकारी जावद विपुल प्रभात करोरिया ने बताया कि वन्य प्राणियों से पशुधन या मानव को नुकसान होने पर विभाग द्वारा मुआवजा दिया जाता हैं। उनके द्वारा चरवाहों को जंगल में आग लगने या अन्य कोई वन अपराध घटित या अतिक्रमण होने पर तुरन्त वनकर्मी या सुरक्षा श्रमिको को सूचना देने हेतु समझाईश दी गई।

यह जानकारी चरवाहों को वन्यजीवों के साथ सह-अस्तित्व बनाए रखने और पर्यावरण को नुकसान से बचाने में सहभागिता देने हेतु प्रदान की गई। इसके साथ ही बताया गया कि किसी भी घटना की सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा और नाम गुप्त रखा जाएगा, सम्मेलन में परिक्षेत्र सहायक, जाट, ग्वालियर कलां एवं रतनगढ़, वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिक भी मौजूद थे । इस अवसर पर ग्राम वन समिति साण्डा, मुकेरा, डोराई, जाट, आम्बा, चडौल, लुहारिया एवं डाबडिया के ग्रामीण एवं चरवाहे उपस्थित थे। किसी भी घटना की जानकारी देने हेतु वनपरिक्षेत्र अधिकारी विपुल प्रभात करोरिया द्वारा स्वयं के मोबाईल नम्बर 9424794842 एवं परिक्षेत्र सहायक जाट के मोबाईल नम्बर 9424794845, परिक्षेत्र सहायक ग्वालियर कलां के मोबाईल नम्बर 9424794851 परिक्षेत्र सहायक रतनगढ़ के मोबाईल नम्बर 9424794843 भी चरवाहों को दिये गये ।

Related Post