नीमच । वन विभाग द्वारा शनिवार को वन परिक्षेत्र रामपुरा के अमरपुरा लाइन क्वाटर पर सामुदायिक वन्य जीव संरक्षण और सहभागिता के तहत चरवाहा सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें आसपास के गांव से आये 75 चरवाहों ने भाग लिया। सभी ने वनों और वन्य जीवो की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई । वन परिक्षेत्र अधिकारी रामपुरा श्री भानु प्रताप सिंह सोलंकी ने बताया कि वन्य प्राणी से पशुधन या मानव को नुकसान होने पर वन विभाग क्षतिपूर्ति देता हैं ।
उन्होंने क्षतिपूर्ति प्रक्रिया और अन्य योजनाओं की जानकारी दी। यह जानकारी चरवाहों को वन्य जीवों के साथ सह- अस्तित्व बनाये रखने और नुकसान की स्थिति मे सहायता पाने के लिए दी गई । सम्मेलन मे वन स्टाफ और सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे।