पिपलियामंडी। चौकी परिसर में शुक्रवार श्याम को मोबाइल एंड सिम व्यापारियों के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य सिम वेरिफिकेशन प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाना और मोबाइल विक्रेताओं को साइबर सुरक्षा एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी देना रहा। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी श्री विक्रम सिंह इनवे ने की, वहीं चौकी प्रभारी धर्मेश सिंह सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान व्यापारियों को बताया गया कि सिम कार्ड जारी करते समय ग्राहक की सही पहचान (KYC) सुनिश्चित करना अनिवार्य है। फर्जी दस्तावेजों या बिना सत्यापन के जारी की गई सिम का दुरुपयोग बढ़ते साइबर अपराधों में किया जा सकता है, जिससे दुकानदार भी कानूनी कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं। चौकी प्रभारी धर्मेश सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन का उद्देश्य व्यापारियों के साथ मिलकर समाज में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना है। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की कि वे ग्राहकों का पूरा सत्यापन कर ही सिम जारी करें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। व्यापारियों ने भी बैठक में सहयोग कर आश्वासन दिया और इस प्रकार की जागरूकता बैठकों के आयोजन की सराहना करी।