शामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 40 पेटी अवैध शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

निखिल सोनी May 9, 2025, 6:48 pm Technology

शामगढ़। शामगढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार की रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए मेलखेड़ा के पास से एक काली शीशों वाली बिना नंबर की कार से 40 पेटी अवैध शराब जब्त की। इस कार में 30 पेटी देशी शराब और 10 पेटी बीयर भरी हुई थी। पुलिस ने मौके से भूडिया गांव निवासी सूरज पिता गोपाल सोंधिया राजपूत को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस तस्करी में 4 से 5 अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जो फिलहाल फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस द्वारा प्रयास जारी हैं।इस सफल कार्रवाई का नेतृत्व नवागत थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज महाजन ने किया। उनकी सख्ती और मुस्तैदी से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।पुलिस ने जब्त शराब और वाहन को थाने में खड़ा कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Post