जीरन में 14 मई को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन

Neemuch headlines May 9, 2025, 4:28 pm Technology

नीमच द्वारा डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीरन में 14 मई 2025 को प्रातः10 बजे से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में दिव्यांग हितग्राही आवश्यक दस्तावेज जैसे दिव्यांग प्रमाण पत्र यदि पहले से बना हो ओर 5 वर्ष की अवधि समाप्त हो गई हो, तो आधार कार्ड, समग्र आईडी, सभी दस्तावेजों की दो-दो फोटो कॉपी एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ दिव्यांग हितग्राही को उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं। एसडीएम संजीव साहू ने अधिकाधिक दिव्‍यांगजनों से जीरन में 14 मई को आयोजित शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की हैं।

Related Post