समग्र, ईकेवायसी नहीं करवाने पर बांणदा के पंचायत सचिव महेश बरड़े निलंबित

Neemuch headlines May 9, 2025, 4:22 pm Technology

नीमच जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव ने जनपद जावद की ग्राम पंचायत बांणदा के सचिव महेश बरड़े को ईकेवायसी अभियान में रूची नहीं लेने और समग्र से ईकेवायसी करने के लिए आवंटित लक्ष्‍य 56.82 प्रतिशत के विरूद्ध मात्र 33 ईकेवायसी करवाने एवं अपने पदेन कर्तव्‍यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर सचिव श्री महेश बरड़े को निलंबित कर दिया गया है। उनका मुख्‍यालय कार्यालय जनपद पंचायत जावद नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्‍हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्‍ते की पात्रता होगी। उक्‍त आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा।

Related Post