माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा बाल संस्कार शिविर का दो दिवसीय आयोजन 24-25 मई को

विनय मालपानी May 8, 2025, 10:56 pm Technology

 मनासा। नीमच ज़िला माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वाधान में माहेश्वरी नवयुवक मंडल मनासा के सहयोग से दो दिवसीय आवासीय बाल संस्कार शिविर (संस्कार, आध्यात्म, मनोरंजन से भरपूर) का आयोजन 24 से 25 मई को श्री द्वारिकापुरी माहेश्वरी समाज भवन मनासा पर होगा । शिविर का रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपए (आयु वर्ग 8 से 13वर्ष) रखा गया है जिसमे बच्चो का दोनो दिन का सुबह-शाम का भोजन, नाश्ता और बच्चो के मनोरंजन का भरपूर इंतज़ाम रहेगा। माहेश्वरी नवयुवक मंडल के जिलाध्यक्ष मोहित सारडा एवं मनासा के अध्यक्ष चिराग बसेर ने एक जानकारी में बताया कि पूर्व में भी 2 दिवसीय कार्यक्रम विगत वर्ष रखा गया था जिसमें 300 से अधिक बच्चों ने जिलेभर से भागीदारी की थी एवं मनासा बाल संस्कार शिविर की गतिविधि को राष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय प्रोत्साहन मिला था।

Related Post