मनासा। माहेश्वरी समाज मंदिर श्री द्वारकाधीश मंदिर का 105 वा स्थापना दिवस कल धूमधाम से मनाया जाएगा। सभी धर्मप्रेमी व बंधुओ से आग्रह है की वैशाख सुदी 12, दिनांक 09 मई शुक्रवार को श्री द्वारिकाधीश मंदिर का स्थापना दिवस है। सायंकाल 7:30 बजे आरती संपन्न । उसके बाद प्रसाद वितरित किया जावेगा। अधिक से अधिक संख्या में धर्मप्रेमी व बंधु पधारने का निवेदन माहेश्वरी समाज अध्यक्ष प्रद्युम्न मारु एवं सचिव राजेश सोडाणी, द्वारिकापुरी ट्रस्टी मदन झवर, उपाध्यक्ष कैलाश मालपानी, श्याम समदानी, सत्यनारायण सोडाणी, मधुसुदन मूंगढ,आशीष पलोड ने किया हैं। इस अवसर पर सुबह अभिषेक एवं शाम को भव्य विद्युत सज्जा की जाएगी। उल्लेखनीय हे कि प्रतिवर्षानुसार श्री द्वारकाधीश मंदिर स्थापना दिवस पर भव्य उत्सव मनाया जाता है।