मनासा। मनासा नरेश श्री श्याम देव जी का प्रत्येक एकादशी की तरह मोहिनी एकादशी उत्सव धूमधाम से मनाया गया । श्री नरसिंह मंदिर स्थित मनासा नरेश श्री श्याम देव जी का प्रत्येक एकादशी की तरह विशेष फूलों से श्रृंगार किया गया ।दिव्यजोत दर्शन हुए एवं रात्रि 8:00 बजे महा आरती की गई एवं विशेष प्रसाद का भोग लगा । मनासा अंचल के सभी भक्तगण कतारबद्ध रूप में मनासा नरेश श्री खाटू श्यामबाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे । प्रत्येक एकादशी को श्री नरसिंह मंदिर मनसा स्थित श्री नरसिंह भगवान पश्चिम मुखी हनुमान जी मनमहेश महाकाल महाराज एवं मनासा नरेश खाटू श्याम जी का विशेष श्रृंगार रहता है दिव्यजोत दर्शन होते हैं एवं महाप्रसाद रहता है मोहिनी एकादशी पर भी श्री नरसिंह मंदिर मनासा स्थितश्री नरसिंह भगवान, मनासा नरेश श्री खाटू श्यामबाबा श्री पश्चिम मुखी हनुमान जी एवं मनमहेश महाकाल महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया दिव्यजोत दर्शन हुए एवं विशेष खिचड़ी प्रसाद भोग लगाया गया।
आरती के पश्चात महाप्रसाद वितरण हुआ।