नीमच सूक्ष्म, लघु और मध्यम, उद्यम विभाग म.प्र.शासन द्वारा नीमच जिले में स्थित विभागीय औद्योगिक क्षेत्र मोरका तहसील जावद में रिक्त औद्योगिक भूखंडों के आवंटन हेतु एक मई 2025 प्रात: 11 बजे से 15 मई 2025 को अपरान्ह 5 बजे तक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किये गये है। औद्योगिक क्षेत्र मोरका में औद्योगिक प्रयोजन हेतु रिक्त 11 भूखंड आवंटन हेतु उपलब्ध है, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उद्यमियों हेतु आरक्षित है। उक्त प्रक्रिया के संबंध में जागरूकता और नियमों एवं प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हेतु कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आज 9 मई 2025 को अपरान्ह 4 बजे कार्यालय कलेक्टर नीमच के सभाकक्ष में आयोजित किया जा रहा है।
इच्छुक निवेशक, नव उद्यमी बैठक में उपस्थित होकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।