चोथी हिंद इंडिया ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में नीमच के खिलाड़ियों का वर्चस्व रहा ।

Neemuch headlines May 8, 2025, 2:00 pm Technology

नीमच । जयपुर में आयोजित चौथी हिंद इंडिया ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में कोच मुस्कान मीना, मैनेजर लक्ष्मी बाथम के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 4 रजत, 2 कांस्य मेडल सहित कुल 7 मेडल जीतकर नीमच जिले का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर आर्यन्स मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया था। जिला ताइक्वांडो संघ प्रकाश लोधा ने बताया कि विजेता खिलाडियों में महेश पिता भेरूलाल नायक ने गोल्ड मेडल (ज्ञानोदय कॉलेज, सरदार पटेल आईएएस अकादमी), पंकज पिता पप्पू नागदा ने सिल्वर मेडल (ब्लूमिंग बर्ड्स इंग्लिश स्कूल), कृष्णा पिता दिनेश जोशी ने सिल्वर मेडल (ब्राइट इंग्लिश स्कूल), तन्मय पिता ललित नागदा ने सिल्वर मेडल (ब्राइट इंग्लिश स्कूल), आकांक्ष पिता पारस प्रजापत ने सिल्वर मेडल (श्री शंकर स्कूल), जीविका पिता राधेश्याम नागदा ने ब्रोंज मेडल (स्प्रिंगवुड स्कूल), निरंजन पिता दिलीप जोशी ने ब्रोंज मेडल (श्री शंकर स्कूल), उन्नति पिता राजू बनकोलिया (न्यू मॉडर्न स्कूल) ने अपनी सहभागिता निभाई। श्री लोधा ने बताया कि नीमच जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा 18 मई 2025 को नीमच जिले में ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप करवाई जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 7869 151535 पर संपर्क कर सकते हैं। खिलाड़ियों के मेडल जीतकर नीमच आने पर नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रतनलाल निर्वाण, उपाध्यक्ष प्रेम कलोशिया ने खिलाडियों की बहुत प्रशंसा की एवं बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की

Related Post