--शिविर के उद्घाटन में भावुक हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चौहान
--डॉ भंडारी ने किया ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण
नीमच। सामाजिक, रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय प्रेरणा समाजोत्थान समिति के तत्वावधान में ग्राम पंचायत के समन्वय से भरभड़िया में नेत्र रोग परीक्षण एवं चश्मे के नम्बर जांच हेतु शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 100 ग्रामीणों के नेत्र परीक्षण किए गए। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान के आतिथ्य में हुआ। शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि प्रेरणा समाजोत्थान समिति का ग्रामीण जनता की सेवा के लिए किया गया प्रयास वंदनीय है। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय खुमानसिंह शिवाजी का स्मरण करते हुए कहा कि नेत्र ज्योति न होने की पीड़ा क्या होती है, इस दर्द को बहुत करीब से महसूस किया है। किसी की एक आंख खराब होती थी तो पहले गांवों में लोग सामने आता देख रास्ता बदल लिया करते थे। अब तो जागरूकता आई है। नीमच शहर नेत्र दान और नेत्र जागरूकता के मामले में देश विदेश में जाना जाता है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि गांव गांव में ऐसे शिविरों का आयोजन हो ताकि जागरूकता के अभाव में ग्रामीणों को आंखों की रोशनी न खोनी पड़े और घर बैठे उन्हें यह पता चल सके कि उनकी आंखों की दशा कैसी है। डॉ आरके भंडारी ने कहा कि जीवन में नेत्र ज्योति बहुत मायने रखती है। हर व्यक्ति को अपनी आंखों के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने शिविर में घोषणा की कि जो भी पात्र निर्धन अपनी आंखों का उपचार कराना चाहते हैं उनके लिए प्रत्येक बुधवार को निशुल्क सेवा दी जाएगी। ग्राम सरपंच संगीता सत्यनारायण पाटीदार ने शिविर के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। प्रारंभ में प्रेरणा समाजोत्थान समिति की प्रमुख डॉ प्रेरणा ठाकरे ने शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और अब तक की गई सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही भविष्य में जरूरतमंदों के लिए की जाने वाली सेवा गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ सुरेंद्र शक्तावत ने किया। शिविर समन्वयक हर्ष खाटरा एवं टीम ने अतिथियों का स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान व अतिथियों द्वारा फीता काटकर नेत्र शिविर का शुभारंभ किया गया। डॉ भंडारी की टीम के साथ समिति के युवा सदस्य आदित्य सागर, आदित्य पाराशर, उदय प्रताप, अक्षत चौरसिया, दिव्यांशु सागर, अनन्या गुप्ता, प्रगति चौधरी, प्रतिभा चौधरी, महक शर्मा, महक पटेल, मनस्वी पंवार, प्राची गुर्जर, कनिका शर्मा, ऋद्धि जैन, सुहानी जयंत, वैभवी गुरुंग, प्रियांशी, वंशिका गुप्ता आदि ने सेवा कार्य किया।