कुकड़ेश्वर। नगर परिषद कुकड़ेश्वर में 7 मई को सुबह 10 बजे नीम चौक बाजार में आदिगुरु शंकराचार्य जयंती के तहत व्याख्यान माला व जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम सहित नगर के वार्ड 3, चौधरी मोहल्ला स्थित हऊ वऊ बावड़ी की साफ सफाई की गई। नगर परिषद कुकड़ेश्वर व जन अभियान परिषद के अंर्तगत नवांकुर संस्था लालकुंवर भगवती शिक्षण समिति तहत नगर विकास प्रस्फुटन समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) के मुख्य आतिथ्य व मनासा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू की अध्यक्षता व नगर परिषद कुकड़ेश्वर की अध्यक्षा उर्मिला महेंद्र पटवा के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम रखा गया। प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर व विधायक माधव मारू व नप अध्यक्ष उर्मिला पटवा सहित जन अभियान परिषद के अधिकारी व सदस्यों द्वारा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा स्मारक पर पहुंचकर, माल्यार्पण की व नीम चौक में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर उपस्थित जन को सम्बोधित किया। कुकड़ेश्वर नगर में सास बहू द्वारा निर्मित हऊ वऊ की बावड़ी की साफ सफाई उपस्थित अतिथिगणों द्वारा व नगर प्रस्फुटन समिति सदस्यों व समाजसेवियों द्वारा की गई। बावड़ी में प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर, विधायक माधव मारू, उर्मिला महेंद्र पटवा, महेंद्र पटवा, उज्ज्वल पटवा, सी.एम.ओ. कमलसिंह परमार, विधानसभा प्रभारी नरेंद्र मालवीय, तेजकरण सोनी, लोकेश तुगनावत, मदन रावत, विधायक प्रतिनिधि कैलाश मालवीय घाटी, बीजेपी मण्डल महामंत्री नन्दकिशोर मालवीय लोकेश मोदी, संजय मारू सहित नगर परिषद के पार्षदगण, कर्मचारीगण, सफाई मित्र व नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यगणों द्वारा साफ सफाई की गई। कार्यक्रम का संचालन भगवती प्रसाद सोनी द्वारा व आभार मंजू सोनी द्वारा व्यक्त किया गया। ततपश्चात अतिथियो द्वारा ज्ञान मन्दिर स्कूल में नवीन कक्ष का लोकार्पण कर, सहभोज किया।