मनासा। मंदिरो की नगरी मनासा में सनातनी हिन्दुओ को ईश्वर आराधना से जोड़कर सत्संग के माध्यम से संस्कार देने के प्रयास में सनातन सत्संग मंडल, मनासा के तत्वाधान में रामस्नेही सम्प्रदाय के युवा, ओजस्वी संत श्री चेतनरामजी, (उदयपुर) की प्रेरणा से 33वें श्री हनुमान चालीसा का विशाल सामुहिक पाठ श्री चारभुजाजी मंदिर कपड़ा बाजार पर सम्पन्न हुआ, जिसमें बहुत बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओ ने भाग लिया। इस अवसर पर सर्व श्री राजकुमार मारू,विजय उपाध्याय, सत्यनारायण सोनी, सुरेश सोनी, विक्रम पाराशर, ओम सोनी, निरंजन पाराशर आदि ने भजनो की मोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सहयोग के लिये आयोजक मंडल व्दारा श्री चारभुजानाथ मंदिर भजन मंडली, महिला मंडल व सभी सनातनी बन्धुओ के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। अगला 34वां श्री हनुमान चालीसा पाठ श्रीचारभुजानाथ मंदिर, कुमावत समाज, सिलावटी गली,मनासा पर नियत समय रात्रि 8.30 बजे से होगा। कुमावत समाज व सनातन सत्संग मण्डल व्दारा सभी सनातनी परिवारो से भाग लेने का आग्रह किया गया है।