नई दिल्ली। भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई है जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के लिए केंद्रित और गैर-उकसावे वाला था, जिसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना की सराहना की। साथ ही पहलगाम हमले में शहीद विनय नरवाल की मां और शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा कि ये कार्रवाई आतंकवादियों को करारा जवाब है। ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई भारतीय वायु सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मुजफ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर और अन्य छह स्थानों पर आतंकी शिविरों को निशाना बनाया जो लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों से जुड़े थे। ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ इसलिए रखा गया, क्योंकि पहलगाम हमले में आतंकियों ने हाल ही में विवाहित जोड़ों को निशाना बनाया था, जिनमें लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे। यह हमला उन महिलाओं के आंसुओं का बदला लेने का प्रतीक था जिनके पतियों को आतंकियों ने मार दिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना की सराहना की। उन्होंने X पर लिखा कि ‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की नृशंस हत्या के जवाब में भारत की प्रतिक्रिया है। मोदी सरकार भारत और इसके लोगों पर किसी भी हमले का करारा जवाब देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। भारत आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’ शहीद विनय नरवाल की मां का बयान पहलगाम हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मां आशा नरवाल ने ऑपरेशन सिंदूर पर भावुक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ‘ये बहुत अच्छी बात है कि पीएम मोदी ने बदला लिया है। मैं उनके साथ हूं, जनता और हमारा पूरा परिवार उनके साथ है। सेना के जवानों को मैं ये मैसेज देना चाहती हूं कि आगे बढ़ते रहें और ऐसे ही बदला लेते रहो जिससे ऐसी कोई घटना दुबारा न घटे। उनको ऐसे ही मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। उन सभी शहीदों को न्याय मिला है।’ शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी हुईं भावुक हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने ऑपनेशन सिंदूर के बाद कहा कि हम सब इसका इंतज़ार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘इस ऑपरेशन को सिंदूर नाम देकर ही सरकार ने हमें निजी तौर पर बता दिया कि हम आपका बदला लेकर आएंगे। हमारी लड़ाई आतंकवाद से हैं और मुझे भरोसा है कि किसी दूसरे शुभम के साथ ऐसा नहीं होगा। ये शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है। में पीएम मोदी जी और सेना को धन्यवाद देती हूं। इस कार्रवाई से शुभम और उस हमले में मारे गई सभी शहीदों को शांति मिली होगी।’