Latest News

म.प्र.जनअभियान परिषद के उपाध्‍यक्ष श्री नागर आज

Neemuch headlines May 6, 2025, 4:58 pm Technology

नीमच जिले में नीमच म.प्र. जनअभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग म.प्र.के उपाध्‍यक्ष मोहन नागर 6 मई को दोपहर 3 बजे शाजापुर से प्रस्‍थान कर, रात्रि 8 बजे नीमच आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। श्री नागर 7 मई को सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक कुकडे़श्‍वर के वार्ड नंबर 3 में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्राचीन बावड़ी में स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कुकडेश्‍वर में आयोजित आदि गुरू शंकराचार्य व्‍याख्‍यान माला में सहभागिता कर, प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्‍मान समारोह और दोपहर एक बजे सामाजिक समरसता भोज में शामिल होने के बाद दोपहर 2 बजे मंदसौर के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

Related Post