पत्रकार राजेश प्रपन्ना की हत्या करने का प्रयास कर चाकू मारने वाला फरार आरोपी ओमप्रकाश भाटी गिरफ्तार

Neemuch headlines May 5, 2025, 8:27 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच कैण्ट निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में नीमचकैण्ट पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

जानकारी अनुसार दिनांक 22.04.25 को फरियादी अविनाश पिता श्यामसुन्दर वैष्णव निवासी भोलियावास द्वारा थाना नीमचकैण्ट पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि आज से दो वर्ष पूर्व मेरे जिजाजी राजेश प्रपन्न ने ठेकेदार ओमप्रकाश भाटी निवासी इन्द्रानगर नीमच से निर्माण कार्य करवाया था जिसके मजदुरी के पैसे बाकी थे, इसी बात को लेकर आज दिनांक 22.04.25 को शाम 07 बजे करीब आंनद विहार गेट के सामने भोलियावास चौराहा के पास भरभड़िया रोड नीमच पर ठेकेदार ओमप्रकाश भाटी व मेरे जियाजी राजेश प्रपन्न आपस में मकान निमार्ण में पैसे के लेनदेन की बात्त को लेकर बातचीत कर रहे थे तभी ओमप्रकाश भाटी ने मेरे जिजाजी राजेश प्रपन्न के साथ मों बहन की अश्लील नंगी नंगी गालिया देकर जान से मारने की नियत से मेरे जिजाजी राजेश प्रपन्न के पेट पर बाऐ साईट व बाएं हाथ की कलाई पर चाकु से मारा जिससे नस कट गई।

ओमप्रकाश भाटी मौके से भाग गया।

उक्त रिपोर्ट पर से थाना नीमचकैण्ट पर अपराध क्रमांक 217/2025 धारा 296,109 बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया द्वारा थाना प्रभारी नीमचकैण्ट एवं सायबर सेल को घटना कारित करने वाले आरोपी की धरपकड हेतु शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना एवं तकनिक विश्लेषण के आधार पर आरोपी की तलाश हेतु निरंतर दबिश दी जा रही थी। जिसके परिणामस्वरूप दिनाक 05.05.2025 को आरोपी ओमप्रकाश पिता बंशीलाल भाटी निवासी इन्द्रानगर नीमच सिटी को इन्द्रानगर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

उक्त कार्यवाही में थाना नीमचकेंट के उनि राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रधान आरक्षक विशाल नागर, आरक्षक राजेश चौधरी आरक्षक चालक सुनील सैनी एवं सायबर सेल नीमच के प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे, आरक्षक लखनप्रतापसिंह की महत्वपुर्ण भूमिका रही

Related Post