नीमच। जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को दिए है। इस संबंध में जारी निर्देशों में कहा गयाहै, कि सभी नगरीय निकाय अपने नगरीय क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाकर, विशेष साफ-सफाई करवाए। साथ ही नगर के प्रवेश द्वार से लगाकर निकासी की मुख्य सडकों के दोनो ओर तथा सभी वार्डो की साफ-सफाई करवाकर पालीथीन मुक्त करें। कलेक्टर ने नगरीय निकायों की शासन की विभिन्न योजनाओं में समय-सीमा में लक्ष्य पूर्ण करने, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरणों में समय-सीमा में सेंवाए प्रदाने करने तथा प्रति मंगलवार जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर जनसमस्याओं की सुनवाई कर उनका निराकरण करने के निर्देश भी दिए गए है।