Latest News

डीकेन के वार्ड नम्बर 2 आवासीय क्षेत्र में करंट का फैलाव, नगर, बरसते पानी में हुआ जल भराव, पोल से करंट उतरने से गाय की हुई मौत

राकेश चारण May 5, 2025, 8:15 pm Technology

डीकेन। बरसात आने से रास्ते में हुआ जल भराव साथ ही विद्युत पोल से हुई गाय की तड़प कर मौत ग्रामीणों के संज्ञान में आते ही गाय को बचाने हेतु ग्रामीणों ने किया वार्ड पार्षद व विद्युत विभाग को सूचित किया लेकिन तब तक गाय ने दम तोड़ दिया, विद्युत विभाग द्वारा लाइट बंद करवाई, तत् पश्चात गाय को तालाब नुमा गड्ढे से होकर ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाली गईं एवं मृत गाय के अंतिम संस्कार हेतू नगर परिषद डीकेन कर्मचारी को सूचित कर मृत गाय को नगर परिषद कर्मचारी को सौंपा गया। किंतु बात विचाराधीन है ओर कि बारिश का दौर अभी बाकी है अभी गर्मी का दौर खत्म होना भी बाकी हैं एक बारिश के चलते गाय की मौत होना कहीं न कहीं बड़ी अनहोनी को दर्शाता दिख रहा है, कही पोल से करंट उतर रहा है तो कहीं लाइट बंद पड़ जाती है ऐसे में ग्रामीण बरसात के समय में न चाहते हुए भी शिकार हो जाते हैं। जहां गाय मृत अवस्था में पाई गई वहां रहवासियों के आने जाने का एक मात्र रास्ता है एवं ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत पोल से लाइट बंद होने के कुछ देर बाद ग्रामीणों ने आवाजाही शुरू की अगर दोबारा ऐसी स्थिति होती है तो बड़ी अनहोनी की आशंका है।

Related Post