अन्नपूर्णा सेवा न्यास के तत्वावधान में दिखी सनातन सामाजिक समरसता की मिशाल, सर्ववर्ग के 11 जोड़ों ने 7 फेरे लेकर अपनाया दांपत्य जीवन

Neemuch headlines May 5, 2025, 8:09 pm Technology

नीमच। अन्नपूर्णा सेवा न्यास के तत्वावधान में सोमवार को सनातन समाजिक समारसता की मिशाल देखने को मिली। एक ही पंडाल के निचे सर्ववर्ग के 11 जोड़ों ने साथ फेरे लेकर दाम्पत्य जीवन अपनाया। इस अवसर के हजारों लोग साक्षी बने। विवाह संस्कार के पूर्व शहर में वर-वधू की बिंदोली की शोभायात्रा निकाली गई,

जिसका जगह-जगह सामाजिक संगठनों और संस्थाओं ने स्वागत किया। शहर में विभिन्न प्रकल्प चल रही सामाजिक संस्था अन्नपूर्णा सेवा न्यास ने सनातन सर्ववर्ग के निर्धन परिवारों की बेटियों के हाथ पीले कराने का संकल्प लिया था। इसी संकल्प के पहले प्रयासों के अंतर्गत 5 मई रविवार को गांधी वाटिका के पास वात्सल्य भवन में सनातन समाजिक समरसता सर्ववर्ग निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें निर्धन परिवारों की 11 बेटियों का विवाह संस्कार संपन्न हुआ विवाह संस्कार के पहले वात्सल्य भवन से सभी 11 जोड़ों की शोभायात्रा के रूप में बिंदोली निकाली गई। जो पुस्तक बाजार, जाजू बिल्डिंग, तिलक मार्ग, घंटाघर, नयाबाजार, बारादरी, फव्वारा चौक, कमल चौक, भारतमाता चौराहा, विजय टॉकीज चौराहा होते पुनः वात्सल्य भवन पहुंची। बिंदोली में सभी वर-वधू घोड़ा बग्गी में सवार थे। साथ ही साध्वी दीदी माँ ऋतंभरा जी की शिष्या साध्वी सत्यसिद्धा जी गिरी भी शोभायात्रा में बग्गी में विराजित थी। इसके अलावा संत डॉ. मिथलेश जी नागर भी खुली जीप में विराजित थे। शोभायात्रा में सबसे आगे बेंड और डीजे चल रहे थे, जिनकी धून पर अन्नपूर्णा सेवा समिति के सदस्य और बाराती थिरक थे हुए चल रहे थे। बिंदोली और शोभायात्रा के बाद वात्सल्य भवन के विवाह संस्कार की रस्मे आरंभ हुई और सभी 11 नव युगल दंपत्तियों ने 7 फेरे लेकर 7 जनम तक साथ रहने का वचन दिया। विवाह संस्कार गायत्री परिवार के विद्वानों ने संपन्न कराया।

निर्धन कन्याओं का विवाह कराना, बड़ा ही पुण्य का कार्य विवाह संस्कार संपन्न होने के बाद वात्सल्य भवन परिसर में सभी वर-वधू को स्टेज पर बैठाया गया। जहां कार्यक्रम में पहुंचे आशीर्वाददाता साध्वी सत्यसिद्धा गिरी जी, महामंडलेश्वर सुरेशानंदजी शास्त्री, संत डॉ. मिथिलेशजी नागर, विधायक दिलीपसिंह परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नव युगल जोड़ों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि निर्धन कन्याओं का विवाह करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है। इसके लिए अन्नपूर्णा संयोजक राकेश पप्पू जैन और उनकी टीम साधुवाद के पात्र है। कार्यक्रम के पूर्व अन्नपूर्णा सेवा न्यास के संयोजक श्री जैन ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि मन एक विचार आया था, जो आज सार्थक हो गया। इसमें सभी का सहयोग सराहनीय है। विवाह सम्मेलन के समापन पर आर्शीवाद दाताओं ने नव विवाहित जोड़ों को विवाह के प्रमाण-पत्र प्रदान किए। अध्यक्ष श्रीराम गोडबोले, सचिव प्रकाश मंडवारिया, विवाह सम्मेलन के प्रभारी अजय भटनागर, व्यवस्थापक पारस सगरावत, सह प्रभारी छाया वीरेंद्र जायसवाल, राधावल्लभ मंडोवरा, रमेश कदम सहित बड़ी संख्या में अन्नपूर्णा सेवा न्यास व सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के सदस्य मौजूद थे।

Related Post