नीमच। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरचनाओं के कार्यों के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने और निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करवाने पर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव ने चार उपयंत्रियों का 5-5 दिवस का वेतन कटौत्रा करने का आदेश जारी किया है ।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपयंत्री गोपाल कुमावत, उपयंत्री ओमप्रकाश कच्छावा, अशोक मालवीय, अनिल गहलोत के सेक्टर में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कार्य प्रारंभ नहीं होने पर इन उपयंत्रियों के पांच-पांच दिवस के वेतन काटने के दंड से से दंडित किया गया है।
यह जानकारी जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी सुशील दौराया ने दी है।