नीमच और म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार प्राचीन जल स्त्रोतों पर स्वच्छता श्रमदान एवं गहरीकरण कार्य किया जा रहा हैं। इसी क्रम में किलेश्वर मंदिर घाट पर स्वयं सेवी संगठनों , मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ,न.पा. अधिकारियों और कर्मचारियों ने घाट पर श्रमदान कर सफाई की ।इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सीएस धार्वे,जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर जन अभियान परिषद,मुख्य नगर पालिका अधिकारी जमनालाल पाटीदार, किलेश्वर महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने श्रमदान में सहभागिता निभाई।