नीमच जिले में तीन दिवसीय विशेष अभियान के तहत 30 हजार से अधिक ई-केवाईसी की गई।

Neemuch headlines May 4, 2025, 4:29 pm Technology

नीमच ।कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में उपभोक्ताओं, किसानो और हितग्राहियों को खाद्य, खसरा, समग्र, आधार, ई-केवाईसी सुविधाजनक ढंग से हो सके। इस उद्देश्य से जिले में तीन दिवसीय विशेष राजस्व अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कुल 30 हजार 762 शेष हितग्राहियों की ई-केवाईसी की गई । साथ ही 1837 फार्मर रजिस्ट्री भी की गई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उपखंड मनासा क्षेत्र में इस तीन दिवसीय अभियान के तहत कुल 12383 ई-केवाईसी किए गए और 597 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाई गई। उपखंड नीमच में 7379 हितग्राहियों की ई-केवाईसी की गई और 1011 किसानो की फॉर्मर रजिस्ट्री बनाई गई। इसी तरह उपखंड जावद में 11 हजार हितग्राहियों की ई केवाईसी की गई और 229 फॉर्मर रजिस्ट्री बनाई गई है।

Related Post