Latest News

सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में निबन्ध व कहानी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित

Neemuch headlines May 4, 2025, 10:26 am Technology

नीमच। अखिल भारतीय साहित्य परिषद, जिला नीमच द्वारा श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में पारिवारिक जीवन मूल्य और संस्कार विषय पर आयोजित निबन्ध व कहानी प्रतियोगिता के पुरस्कार प्राचार्य डॉ नरेन्द्र डबकरा द्वारा वितरित किये गये। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ श्रीमती बीना चौधरी, परिषद के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी, महासचिव अम्बिकाप्रसाद जोशी एवं सदस्य राजमल व्यास उपस्थित थे। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीलिमा कछावा ने तथा द्वितीय स्थान सानिया बी ने प्राप्त किया। कहानी प्रतियोगिता में हेमलता बनोधा प्रथम रही। प्राचार्य डॉ डबकरा व अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उत्तरोतर आगे बढ़ने की कामना की। परिषद के महासचिव अम्बिका प्रसाद जोशी ने प्रतियोगिता आयोजन में सहयोग के लिए महाविद्यालय प्रशासन एवं विद्यार्थियों का आभार मानते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

Related Post