जल गंगा संवर्धन अभियान ग्रामीण क्षेत्रों मे लगाई जा रहे हैं वाटर कूलर

Neemuch headlines May 4, 2025, 10:24 am Technology

नीमच। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीणों एवं राहगीरों हेतु ठंडे पेयजल की उपलब्धता के लिए शासन निर्देशानुसार प्याऊ लगाई जा रही हैं । नीमच जिले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों द्वारा पूर्व में स्थापित वाटर कूलर और आर ओ सिस्टम को ग्रीष्म ऋतु में ठंडे पेयजल की उपलब्धता हेतु पुनः ठीक करके चालू करवाया जा रहा है । इसकी शुरुआत ग्राम पंचायत खजूरी जनपद पंचायत मनासा द्वारा आर ओ वाटर कूलर ग्रामीणों के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत प्रारंभ किया गया । जिले में 50 से अधिक स्थानों पर आर ओ सिस्टम दुरुस्त किया जा रहे हैं यह जानकारी जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी सुशील दौराया ने दी है।

Related Post