मंदसौर। जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मात्र 10 घंटे के भीतर अपहरण की वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने अपहृत युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया है और फिरौती की नीयत से अपहरण करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है यह घटना 1 मई की रात करीब 9 बजे की है, जब पाटील कॉलोनी से अंकुर गुप्ता नामक युवक को अगवा कर लिया गया।
रात करीब 11 बजे अपहृत युवक के पिता सुभाष गुप्ता ने कोतवाली थाने में सूचना दी कि उन्हें बेटे के मोबाइल से अपहरण की जानकारी मिली है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की जांच के दौरान पता चला कि अपहरण के पीछे जमीन के लेन-देन का पुराना विवाद था, जिसमें लदूना निवासी अनिल माली की मुख्य भूमिका रही। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर फिरौती के लिए षड्यंत्रपूर्वक अंकुर गुप्ता का अपहरण किया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह व मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सिंह सोलंकी के निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गईं। संभावित ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया गया, जिसका परिणाम यह रहा कि अपहृत युवक को थाना भावगढ़ क्षेत्र से सूर्योदय के समय सुरक्षित मुक्त करा लिया गया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी अनिल माली सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:-
1. अनिल माली (32), निवासी लदूना, सीतामऊ
2. सोबान मेवाती (21), निवासी मदारपुरा, मंदसौर
3. मुमताज खान (57), निवासी अभिनंदन कॉलोनी, मंदसौर इस कार्रवाई में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़
थाना प्रभारी कोतवाली, निरी. वरुण तिवारी थाना प्रभारी थाना नई आबादी, निरी. विक्रम ईवने थाना प्रभारी थाना पिपलिया मंडी, उनि संदीप मौर्य, उनि गौरव लाड, उनि कुलदीप राठोर, प्रआर विनोद नामदेव, प्रआर कमलेश भदौरिया, प्रआर अर्जुन सिह राठोर, प्रआर हरीश यादव, आरक्षक सुरेश चौहान, आरक्षक सुनिल किरार, आरक्षक आशीष मंत्री, आरक्षक वसीम अकरम आरक्षक भानुप्रताप, आरक्षक नरेन्द्र , आरक्षक राजेन्द्र, आरक्षक रामकुमार पंड्या, महिला आरक्षक भावना नागदा, थाना सीतामउ पुलिस, प्रआर आशीष बैरागी (सायबर सेल जिला पुलिस कार्यालय ) की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस टीम की तत्परता और समन्वय से एक बड़ी घटना को समय रहते टाल दिया गया।