Latest News

रामानुज स्वामी जयंती के अवसर पर निकला विशाल चल समारोह, सैकड़ों समाजजन रहे मौजूद

विनय मालपानी May 2, 2025, 8:36 pm Technology

मनासा। 1008 रामानुज स्वामी जयंती के अवसर पर रामानुज कोट मंदिर से रामानुज संप्रदाय का एक विशाल चल समारोह निकाला गया जो नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ बद्रीविशाल मंदिर, बड़ा बघेला,मुरली मंदिर, कपड़ा बाजार, सदर बाजार होते हुए पुनः रामानुजकोट मंदिर पहुंचा चांदी की पालकी में भगवान रामानुजाचार्य की तस्वीर विराजमान थी जगह जगह वैष्णव मंडली के सदस्यों ने आरती की एवं प्रसाद वितरण हुआ।

श्री रामानुज संप्रदाय के श्री रामानुज मूंदड़ा, हीरालाल पलोड, मधुसुदन मूंदड़ा, ओमप्रकाश सोडाणी, राजेश सोडाणी, उमेश मूंगढ, गोपाल बसेर, अनिल मूंदड़ा, वेदप्रकाश बाहेती, महेश मंत्री,माधव लड्ढा ,विजय सोमानी , मनोज पंचारिया एवं वैष्णव महिला मंडल से श्रीमती स्नेहलता मूंदड़ा, नीलम सोडाणी, शशि मालपानी,कंचन बाहेती, मंजू झवर, वंदना बाहेती, सरोज मूंदड़ा,प्रेमलता मूंदड़ा, मीना लड्ढा,सुजाता सोडाणी,विद्या मूंदड़ा आदि महिलाएं उपस्थित रही ।

तत्पश्चात आरती एवं भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।

Related Post