कनेरा। अखिल भारतीय छड़ीदार चारण समाज का प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन राजस्थान के कनेरा के पानागढ़ बडा़वली झुणजी महाराज मे हुआ सम्पन्न। यह सामुहिक विवाह सम्मेलन का कार्यक्रम दो दिवसीय तक चला, मां मोगल सेवा समिति ने बताया कि अखिल भारतीय छड़ीदार चारण समाज का प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन दो दिवस एवं सामाजिक सराय का मांगलिक प्रवेश जिसमें 29 तारिख को मांगलिक प्रवेश एवं सामुहिक विवाह सम्मेलन में बरातों वर-वधू का आगमन हुआ एवं 30 तारीख अक्षय तृतीया को वर-वधू हिन्दू धर्म एवं छड़ीदार चारण समाज के रीति रिवाज से इस अटुट पवित्र बंधन में बंधे।
मां मोगल सेवा समिति अध्यक्ष शंकरलाल भोया गुड़ा परिहार ने बताया कि सामुहिक विवाह सम्मेलन में अखिल भारतीय छड़ीदार चारण समाज के बारह गांव जों पेमा का खेड़ा, बडा़वली, मुकेरा, देवरिया, गुजांलिया, गुड़ा परिहार एवं मां मोगल सेवा समिति अध्यक्ष शंकरलाल भोया गुड़ा परिहार, उपाध्यक्ष नानालाल धवड़ बडा़वली, सचिव मुरली बिजुड़ा पेमा का खेड़ा, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण धवड़ बडा़वली, मांगीलाल खिमुर गुर्जरखेडी़ सुत्र धार मथुरा लाल बिजुडा़ पेमा का खेडा़, प्रभुलाल कागी भाणोल, घीसालाल होकिमा गुड़ा परिहार एवं अन्य मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मुंबई आदि बाहर से पधारे समाज के लोगों का सहयोग रहा। साथ ही अखिल भारतीय छड़ीदार चारण समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में मंच का संचालन मुरली बिजुड़ा ने किया एवं आभार व्यक्त मां मोगल सेवा समिति अध्यक्ष शंकरलाल भोया गुड़ा परिहार ने किया।