2 किलो अफीम के साथ एक युवक गिरफ्तार नारायणगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

निखिल सोनी May 2, 2025, 2:04 pm Technology

नारायणगढ़। मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 किलो अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से झारड़ा की ओर से आ रहा है। इस पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर झारड़ा रोड पर एक बाइक (क्रमांक MP 44 ZB 0321) को रोका। तलाशी के दौरान बाइक सवार युवक के बैग से लगभग 2 किलो अफीम बरामद हुई। आरोपी की पहचान विशाल (24 वर्ष) पिता रामप्रहलाद पाटीदार, निवासी देथल (कुकड़ेश्वर) के रूप में हुई है। नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने बताया कि आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

अफीम और बाइक को जब्त कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

Related Post