Latest News

कलेक्‍टर द्वारा बेस्‍ट एम्‍पलॉई आफ दी मंथ पुरस्‍कार वितरित

Neemuch headlines May 1, 2025, 4:12 pm Technology

 नीमच में गुरूवार को कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने श्रम विभाग के डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर अभय विश्‍वकर्मा को बेस्‍ट एम्‍पलॉई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण, संबल योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण मण्‍डल के अंतर्गत लंबित प्रकरणों को निकायों से संपर्क कर, शीघ्र निराकरण करवाने पर कलेक्‍टर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, बेस्‍ट एम्‍पलॉई आफ दी मंथ के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।

Related Post