नीमच। ग्वालियर में आयोजित 25 से 26 अप्रैल 2025 में केंद्रीय विद्यालय रीजनल अंडर-17 महिला हॉकी प्रतियोगिता में नीमच ने हर बार की तरह इस बार भी लगातार 10 वी बार स्वर्ण पदक जीत कर अपने नाम किया फाइनल मुकाबला में नीमच ने मंदसौर को 3- 0 से हराया हाकी टीम की कप्तान प्रभलीन कौर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया! साथ ही टीम के,खिलाडिय़ों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा चारुल पाटीदार, वंशिका नागदा, रिधिमा सिंह, दक्षिका लोहार, जिज्ञासा शर्मा, अविका शर्मा, चेष्ठा शर्मा, स्मृति पटेल, नंदिनी मीना, आस्था रानी, अंजलि, हितांशी, हेमनंदिनी, वैष्णवी का भी काफी योगदान रहा। जानकारी के अनुसार हाकी टीम के खिलाड़ी ग्वालियर से तीन बजे नीमच रेलवे स्टेशन पहुंचे जहा कोच बाबू राम क्षत्रिय सचिव परवेज खान व प्रियंका जौहरी सहित खिलाड़ियों के माता पिता सामाजिक कार्यकर्ताओ ने फूलमाला ढोल धमाके के साथ स्वागत किया खिलाड़ियों के माता पिता में काफी प्रसन्नता देखी गई। आपको बतादे की नीमच में हाकी खिलाड़ीयो के लिए टर्फ मैदान नहीं है धूल मिट्टी कंकल के मैदान में प्रैक्टिस करने के बाद भी टर्फ मैदान में खेलने वाली टीम को हरा कर स्वर्ण पदक जीतना एक गौरव की बात है। अब जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि नीमच में हाकी खिलाड़ीयो के लिए टर्फ मैदान बनाया जाय ताकि हाकी खिलाड़ीयो का मनोबल बड़े ओर भविष्य में नीमच का नाम रोशन करे। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जनसुनवाई के बाद हाकी टीम खिलाड़ी कोच के साथ हिमांशु चंद्रा कलेक्टर से भी मुलाकात की जिसपर कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं भी दी ओर कहा कि दसवीं बार स्वर्ण पदक जीत कर आए नीमच के लिए बड़ी गौरव की बात भी है ओर खिलाड़ियों ओर कोच की समस्या भी सुनी ओर समाधान का आश्वासन भी दिया उसके बाद टीम श्रीमति स्वाति चोपड़ा के निवास स्थान पर भी मुलाकात की और बधाईयां भी दी खिलाड़ियों ओर कोच ने अपनी समस्या भी बताई कि हम धूल मिट्टी कंकल में प्रैक्टिस करते हैं पर जब हम बाहर मैच खेलने जाते तो वहां टर्फ मैदान होता है फिर भी हम जीत कर आते हैं उनकी समस्या को सुनकर स्वाति चोपड़ा ने तुरंत सुधीर गुप्ता सांसद को फोन लगा कर टर्फ मैदान के बारे में बताया सांसद ने आश्वासन भी दिया वही खिलाड़ियों से आनलाइन बात करके बधाईयां भी दी हिमांशु चंद्रा कलेक्टर व स्वाति चोपड़ा के आश्वासन से खिलाड़ियों में काफी प्रसन्नता हुई कि अब नीमच में भी जल्दी हाकी खिलाड़ीयो के लिए टर्फ मैदान बनेगा।