ब्यूरो रिपोर्ट - नीमच। नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के दो खिलाड़ी सूरज कच्छावा, एवं भूमिका गोयल पिछले 5 वर्षों से ताइक्वांडो खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, इनकी लगातार 5 वर्षो की मेहनत की वजह से और ब्लैक बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण कर दोनों खिलाड़ी अब ब्लैक बेल्ट मास्टर खिलाड़ी हो गए हैं, दोनों की इस उपलब्धि पर श्रीमती किरण आंजना डिप्टी कलेक्टर श्री मति विजयश्री ए पी सी द्वारा नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर इन्हें प्रमाण पत्र एवं ब्लैक बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया गयाl जानकारी के अनुसार जिले के 26 और अन्य खिलाडी जिन्होंने गत वर्ष नेशनल स्टेट एवं डिवीजन लेवल पर खेलकर स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया उन्हें भी अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं मैडल पहनकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर ने बच्चों को बताया कि वर्तमान समय में बॉडी फिटनेस के लिए सेल्फ डिफेंस एवं मार्शल आर्ट बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होता है साथ ही विजयश्री जैन ए पी सी द्वारा बच्चों को अधिक समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने एवं शारीरिक व्यायाम करने के फायदे भी बताए गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रतनलाल निर्वाण ने की साथ में उपस्थित सभी ने बच्चों की इस उपलब्धि पर पूरे संघ को एवं खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।