शामगढ़। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी बेटी पढाओ, बेटी बढ़ाओ का नारा दे रहे हे, एक तरफ 7 साल की बच्ची न्याय की माग को लेकर धरने पर बैठी है। 07 साल की गुड़िया के साथ पड़ोस के रहने वाले एक लड़के ने छेडछाड़ की घटना को अंजाम दिया था, इस घटना बाद परिजन थाने पहुचे थे, शामगढ़ थाना प्रभारी द्वारा समझौते को लेकर दबाव बनाया गया, राजनिति प्रेशर के काराण बाद में कार्यवाही की गई, अब परिजन की यह माह हे की समझौते को लेकर दबाव बनाने वाले थाना प्रभारी को हटाया जाए, इस को लेकर धर्तन दे रहे, शामगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे के खिलाफ एडिशनल एसपी हेमलता कुरील एवं जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद को भी लिखी शिकायत कर चुके हैं, साथी क्षेत्र के विधायक एवं सांसद को भी लिखित शिकायत कर चुके हैं मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।