मल्हारगढ़। अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा दिए निर्देशन, गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर एंव नरेन्द्र सोलंकी अनुविभागीय अधिकारी प्रभारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मल्हारगढ निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार के कुशल नेतृत्व में दो महिला तस्कर को अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्र्ग्स के साथ पकडने मे मिली सफलता। जानकारी अनुसार दिनांक 30.04.2024 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए नीमच मंदसौर हाईवे बांडा खाल पुलिया शमशान के सामने मल्हारगढ से दो महिला मेराज बी पति मंगतिया नियारगर निवासी नई आबादी मुल्तानपुरा थाना वायडीनगर जिला मंदसौर व नाजमीन पिता मंगतिया नियारगढ नई आबादी मुल्तानपुरा थाना वायडीनगर जिला मंदसौर को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर दोनो महिला आरोपीयो के कब्जे वाले बैग मे रखी प्लास्टिक की थैली से कुल 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स जब्त की गई वापसी पर उक्त दोनो महिला आरोपियो के विरुद्ध थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 96/2025 धारा 8/22.29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया हे दोनों महिला आरोपियों से एमडी ड्रग्स के स्रोत के संबंध में पूछताछ कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार व पुलिस टीम थाना मल्हारगढ का सराहनीय योगदान रहा ।