नीमच। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वीरेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में दिनांक 29 अप्रैल 2025 को वन स्टॉप सेंटर, नीमच का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों, योजनाओं तथा विभिन्न अधिनियमों के बारे में जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में विशेष रूप से माननीय जिला न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) श्रीमती रश्मि मिश्रा उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों और महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक रहने तथा कानूनी सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने शिविर में उपस्थितजनों को महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनों जैसे- घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, तथा पॉक्सो अधिनियम की प्रमुख धाराओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रवीण कुमार ने लाभार्थियों को निःशुल्क कानूनी सहायता हेतु टोल-फ्री हेल्पलाइन 15100 तथा नालसा की पोर्टल की जानकारी प्रदान की। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को बाल विवाह एवं दहेज के विरुद्ध शपथ में दिलवाई।