Latest News

लायंस क्लब मनासा की नवीन कार्यकारिणी घोषित, विष्णु सोनी अध्यक्ष,नेमीचंद पाटीदार सचिव मनोनित

विनय मालपानी April 30, 2025, 3:07 pm Technology

मनासा। लायंस क्लब मनासा की वार्षिक साधारण सभा दिनांक 28/ 4 /2025 को एक निजी होटल मे मनासा पर आयोजित की गई। जिसमें सर्वानुमति से वर्ष 2025-26 के लिए नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वानुमति से अध्यक्ष पद के लिए लायन विष्णु सोनी सचिव पद के लिए लायन नेमीचंद पाटीदार कोषाध्यक्ष पद के लिए लायन प्रशांत शर्मा को चुना गया। साधारण सभा में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई एवं उसके पश्चात सभी लायन सदस्यों का सहभोज रखा गया।

Related Post