नीमच। दिनांक 01 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पुरे प्रदेश में जिला मुख्यालय पर पत्रकार हितो की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन देगा।
उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए जिले के कार्यकारी अध्यक्ष चेन सिंह सोलंकी एवं जिला महासचिव अविनाश जाजपुरा ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो को लेकर हर जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया जाएगा,इसी क्रम में नीमच जिला इकाई द्वारा भी जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में प्रातः 11 बजे रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून, मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन की भूमि पुनः संगठन को मिले, पत्रकार श्रृद्धा निधी पेंशन में अधिमान्यता की शर्त हटाई जाए, पत्रकार स्वास्थ्य बीमा बीना किसी शुल्क के हो, सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कार्यालय हेतू निशुल्क भूमि उपलब्ध हो, शासकीय कमेटियों में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य को प्राथमिकता से लिया जावे, श्रमजीवी पत्रकार साथियों को बैंकों से बिना ब्याज लोन मिले, श्रमजीवी पत्रकार के बच्चों को स्कूल ओर कांलेज फिस में आधी छुट मिले, पत्रकारो को निशुल्क आवास प्लाट मिले, सर्किट हाउस में श्रमजीवी पत्रकारों को रुकने की सुविधा मिले, पत्रकारों को सहज ओर सुलभ तरिके से अधिमान्यता मिलना चाहिए, श्रमजीवी पत्रकार साथियों के कार्ड टोल नाकों पर स्वीकार किया जावे, श्रमजीवी पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड सुविधा से जोड़ा जाकर स्वास्थ्य लाभ मिले जैसी 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय को दिया जाएगा।