नीमच के नवीन (अतिरिक्त) प्रांगण डूंगलावदा-चंगेरा में कुल दो चरणों में 248 भू-खंडों की नीलामी में व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। जिला प्रशासन, के निर्देशन में मंडी समिति द्वारा पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता के साथ नीलामी प्रक्रिया संपन्न की गई।
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बताया, कि इस नीलामी से प्राप्त राजस्व का उपयोग मंडी के आधुनिकीकरण उन्नयन, कृषक एवं व्यापारियों की सुविधाओं के विकास एवं विस्तार कार्यों में किया जाएगा ।जिससे किसानों एवं व्यापारियों को और बेहतर सुविधाएं मंडी में उपलब्ध हो सकेगी। नीमच मंडी सचिव श्री उमेश शर्मा ने बताया, कि प्रथम चरण में दिनांक 26.03.2025 एवं दिनांक 27.03.2025 की नीलामी में 157 भू-खंडों की कुल नीलामी बोली (अपसेट वैल्यू) राशि रू. 24570500/- (दो करोड़ पैंतालिस लाख सत्तर हजार पांच सौ) के विरूद्ध राशि रू. 347527000/- (चौतिस करोड़ पचहत्तर लाख सत्ताईस हजार) प्राप्त हुई है, जो अपसेट वैल्यू से 1414 गुना अधिक प्राप्त हुई थी द्वितीय चरण में 28.04.2025 की नीलामी में 91 भू-खंडों की कुल नीलामी बोली 25665000/- (दो करोड़ छप्पन लाख पैसठ हजार) के विरूद्ध राशि रू. 254351000/-(पच्चीस करोड़ तैंतालीस लाख इक्यावन हजार) प्राप्त हुई है, जो अपसेट वैल्यू से 991 गुना अधिक है। इस प्रकार प्रथम एवं द्वितीय चरणों में कुल 248 भू-खंडों की कुल नीलामी बोली (अपसेट वैल्यू) राशि रू. 50235500/- (पांच करोड़ दो लाख पैंतीस हजार पांच सौ) के विरूद्ध राशि रु. 601878000/- (साठ करोड़ अट्ठारह लाख अठहत्तर हजार) प्राप्त हुई है, जो अपसेट वैल्यू से 1198 गुना अधिक है।
उपरोक्त चरणबद्ध नीलामी के सफलतापूर्वक संपादन में कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा एवं संजीव साहू अनुविभागीय अधिकारी / भारसाधक अधिकारी तथा स्थानीय जिला प्रशासन का मंडी सचिव उमेशकुमार बसेड़िया शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।