खेलों से जीवन में बदलाव आता है- चंद्रा कलेक्‍टर चंद्रा ने हॉकी (रिजनल लेवल) गोल्‍ड मेडल प्रतिभागी छात्रों से की चर्चा

Neemuch headlines April 29, 2025, 7:12 pm Technology

नीमच कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय नीमच के हॉकी (रिजनल लेवल) 10वीं बार ग्‍वालियर से गोल्‍ड मेडल प्रतिभागी छात्रों ने कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा से मुलाकात की और उन्‍हें एस्‍ट्रो टर्फ लगाने के लिए भूमि आवंटन करने पर चर्चा की। कलेक्‍टर ने कहा, कि युवा कल्‍याण विभाग को प्रस्‍ताव तैयार कर भेजा जाएगा। कलेक्‍टर चंद्रा ने खिलाडियों से कहा, कि खेल से जीवन में काफी बदलाव आते है। अपने लक्ष्‍य को पाने के साथ-साथ लगन से खेलने तथा लक्ष्‍य निर्धारित कर सफलता की ओर निरंतर बढ़ते रहे तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करे। कलेक्‍टर ने प्रतिभागी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

Related Post