सभी अधिकारी सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज प्रकरणों के निराकरण के लिए निरंतर प्रयास करें -श्री चंद्रा कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

Neemuch headlines April 29, 2025, 7:07 pm Technology

नीमच । जिले के सभी अधिकारी सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज प्रकरणों के निराकरण के लिए निरंतर प्रयास करें एवं समाधान ऑनलाईन, 100 दिवस के उपर की शिकायतों का निराकरण तुरंत करवाएं और शिकायतें बंद करवाना सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम सीमांकन, नामांतरण, बटाकंन, अभिलेख दुरूस्ती के कार्य में तेजी लाए। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेडे, सभी एसडीएम, सभी डिप्‍टी कलेक्‍टर्स एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने कहा, कि सभी एसडीएम, जनपदों एवं नगरीय निकायों को जिन हितग्राहियों की ई-केवायसी हो गई है और जिनकी ई-केवायसी नहीं हुई है, उनकी सूची उपलब्ध करवाएं। कलेक्‍टर चंद्रा ने नीमच जिले में माननीय मुख्‍यमंत्री जी के दो सफल कार्यक्रम हुए है। इसके लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी है। प्रत्‍येक विभाग शासन की महत्‍वपूर्ण योजनाओं को अमल में लाए। अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकथाम के लिए सभी एसडीएम, सुपरवाईजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सचिव, पटवारी निरंतर फिल्‍ड में रहे और तत्‍काल बाल विवाह रोकने के निर्देश दिए। बाल विवाह होने की दशा में उस क्षेत्र के आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Related Post