नीमच। नगर में सामाजिक सेवा गतिविधियो में अलग आयाम स्थापित करने वाली संस्था इनरव्हील डायमंड नीमच सेवा गतिविधियों के क्षेत्र में क्लब द्वारा भीषण गर्मी के इस मौसम में मूक पंछियों और जीव दया को ध्यान में रखते हुए क्लब के सदस्यों द्वारा पंछियों की भूख और प्यास बुझाने के लिए मिट्टी के सकोरे वितरण का कार्यक्रम शहर के धार्मिक स्थल किलेश्वर महादेव मंदिर पर वितरण किए गए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पूजा खण्डेलवाल ने बताया इनरव्हील डायमंड जिले में विगत 10 वर्षों से गरीब, दिन-दुखियो ओर पीड़ित मानवता की सेवा में हर पल अग्रणीय रहता है। असहायों और मानवीय सेवा गतिविधियों में सक्रिय रहता है। मई की तेज धूप एवं गर्मी में पंछियों की भूख एवं प्यास का ध्यान रखना सेवा कार्य के साथ साथ हमारा कर्तव्य है और मानवीय सेवा भी है। इस पावन, नेक एवं पुण्य कार्य में अपन सभी बंधु पक्षी प्रेमी एक व्यक्ति एक सकोरा अपने घर आंगन गैलरी छत या पेड़ पर पक्षियों के लिए पानी भरकर लटकाए एवं मुख बधिर पक्षियों की सेवा करें साथ ही क्लब द्वारा एक जरूरतमंद महिला को अपनी जीविका चलाने हेतु 1 माह का घर का राशन भी उपलब्ध कराया गया। उक्त कार्यक्रम में क्लब की पूर्व अध्यक्ष सपना जैन, पूजा गर्ग, किरण जैन, एकता पँवार, शिवांगी जैन, पलक खण्डेलवाल, लक्ष्मी शर्मा, पायल धाड़ेती, हिना बदलानी, दीपिका खण्डेलवाल उपस्थित थे।