पिपलिया मंडी। मंगलवार की सुबह पिपलिया मंडी क्षेत्र में गोवंश तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया। खात्याखेड़ी मार्ग पर एक पिकअप वाहन, जिसमें निर्दयता पूर्वक 10 गोवंश ठूंसे गए थे, अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस हादसे के बाद वाहन में सवार तीन तस्कर मौके से फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीमच से गो सेवा की टीम तस्करों की इस पिकअप का पीछा कर रहे थे।
मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र में जब तस्करों को रोकने के लिए बैरिकेट्स लगाए गए, तो आरोपियों ने बेरिकेड्स तोड़ते हुए भागने की कोशिश की। फिर इसी दौरान पिपलिया मंडी ब्रिज के समीप खात्याखेड़ी मार्ग पर उनकी पिकअप पलटी खा गई। वाहन के अंदर 10 छोटे-छोटे गोवंशों को बड़ी क्रूरता से मुंह और पैर बांधकर रखा गया था। पिकअप में पीछे प्लास्टिक के ड्रम भी रखे गए थे, जिनके नीचे गोवंशों को छिपाने की कोशिश की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने पलटी हुई पिकअप को जब्त कर लिया है और फरार तस्करों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने मामले में गोवंश तस्करी और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और गोवंश तस्करी के इस नेटवर्क का भी खुलासा किया जाएगा।