Latest News

नीमच जिले में एक दिन में 370 राजस्व प्रकरण निराकृत

Neemuch headlines April 28, 2025, 9:11 pm Technology

नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व अधिकारियों द्वारा सोमवार को चलाए गए विशेष अभियान के तहत आर.सी.एम.एस. पर दर्ज कुल 370 प्रकरणों का निराकरण किया है। इस विशेष अभियान के तहत सोमवार को जिले मे सीमांकन के 137 प्रकरण, नामांतरण के 173 प्रकरण, बटवारे के 28 प्रकरण, अभिलेख दुरुस्ती के 8 प्रकरण, व्यपवर्तन के 14 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। साथ ही 10 प्रकरण वरिष्ठ न्यायालय द्वारा निराकृत किए गए है।

Related Post