Latest News

ग्राम खेड़ा दारू के अति प्राचीन महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के नाम पर चल रहा फर्जी लाटरी रसीद काटने का धंधा ग्राम वासियों ने कि थाने में शिकायत

Neemuch headlines April 28, 2025, 3:26 pm Technology

नीमच। ग्राम खेड़ादारू (दारुखेड़ा), जिला नीमच (म.प्र.) के प्राचीन श्री महादेव मंदिर जीर्णोद्धार के नाम पर फर्जी लाटरी रसीद काटने वाले लोगों के द्वारा भ्रमित न हों नीमच व आसपास के क्षेत्रवासी। यह जानकारी पुलिस थाने में आवेदन के साथ स्थानीय ग्रामवासियों ने जारी की। आपको बता दे ग्रामवासियों ने बघाना पुलिस थाने में शिकायत कर फर्जी लाटरी रसीद काटने के षड्यंत्र में संलिप्त दोषियों को कठोर रूप से दण्डित करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि नीमच जिले के अंतर्गत आने वाले हमारे गांव खेड़ादारू के प्राचीन श्री महादेव मंदिर जीर्णोद्धार के नाम पर नीमच के आसपास और राजस्थान के केसुन्दा, छोटीसादड़ी के आसपास के गाँवों में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा किसी लाटरी या ड्रा की रसीदें काटी जाकर अवैध तरीके से धनराशि एकत्रित करने की सुचना मिली है, जिसकी हमारे गांव खेड़ादारू के लोगों को कोई पूर्व जानकारी नहीं है, और किसी भी व्यक्ति को हमारे गांव खेड़ादारू (दारुखेड़ा) द्वारा श्री महादेव मंदिर जीर्णोद्धार के लिए कोई सहयोग राशि किसी अन्य गाँव से (किसी लाटरी या अन्य कोई ड्रा के जरिये) एकत्र करने हेतु अधिकृत नहीं किया गया है। उल्लेखनीय हैं की हमारे गांव में श्री महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य हम सभी ग्रामवासियों के आपसी सहयोग से किया जाना तय हुआ है, जो की शीघ्र प्रारम्भ होने वाला है। शायद इसी जानकारी का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने भगवान के नाम पर आसपास के क्षेत्र की जनता को भ्रमित करते हुए ऐसे अवैध और फर्जी तरीके से लाटरी रसीद काटकर धनराशि एकत्रित करना शुरू किया है। यह फर्जी कार्य करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ ग्राम खेड़ादारू (दारुखेड़ा) के निवासियों द्वारा बघाना पुलिस थाने में 15 अप्रैल 2025 को शिकायत की जा चुकी है। इस शिकायत में हमारे द्वारा पुलिस को बताया गया है की फर्जी तरीके से काटी गई लाटरी रसीद पर अंकित मोबाइल नंबर- 6262830648 हमारी ज्ञात जानकारी के अनुसार हमारे गांव के किसी व्यक्ति का नहीं है। जिससे ये पूरा मामला कुछ अज्ञात लोगों द्वारा धार्मिक आस्था के नाम पर भ्रमित कर सामान्य जनमानस की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए फर्जी व अवैध तरीके से धनराशि एकत्रित करने का कोई षड्यंत्र प्रतीत हो रहा है। उक्त मोबाईल नंबर 6262830648 किसके नाम पर है, इसकी जानकारी और विगत 06 माह की कॉल डिटेल निकालकर इस कृत्य में संलिप्त समस्त दोषियों को कठोर रूप से दण्डित किया जाये। इसके साथ ही सभी क्षेत्रवासियों से हमारा विनम्र अनुरोध है की ग्राम खेड़ादारू (दारुखेड़ा) के प्राचीन श्री महादेव मंदिर जीर्णोद्धार के नाम पर फर्जी लाटरी रसीद काटने वाले लोगों के द्वारा भ्रमित होकर कोई सहयोग राशि नही देवें और ऐसे लोगों के बारे में किसी को कोई जानकारी मिले तो ग्राम खेड़ादारू के ग्रामवासियों अथवा पुलिस थाना- बघाना (नीमच) में सूचित करें ताकि उनके खिलाफ कठोर पुलिस कार्यवाही कराई जा सके।

Related Post