Latest News

कंजार्डा घाट पर तेजगति से जा रही मोटर सायकल असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

विनय मालपानी / सुनील सोलंकी April 28, 2025, 2:21 pm Technology

मनासा। कंजार्डा घाट के ऊपर हुए भयानक एक्सीडेंट मे मोटर सायकल सवार की दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनासा से कंजार्डा रोड पे घाट चढ़ने के दौरान मोटर सायकल असंतुलित होने से युवक मोटर सायकल सहित सड़क किनारे दूर गिर गया और चोट लगने से युवक की मौत हो गई। युवक के हाथ ऊपर सत्यनारायण नाम गुदा हुए है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सत्यनारायण राठौर निवासी ग्राम जाट तहसील सिंगोली के रूप में हुई है। हालांकि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Related Post