Latest News

जिले में आज राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन अभियान, मौके पर सीमांकन प्रकरणों का किया जाएगा निराकरण।

Neemuch headlines April 28, 2025, 8:39 am Technology

नीमच ।कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार के आज सोमवार को जिले में सीमांकन का अभियान , राजस्व विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।।" एक दिन अधिकतम सीमांकन "के तहत पूर्व के प्रकरणों जिनमे सीमांकन हो चुका है ।

राजस्व अधिकारी ऐसे प्रकरण जिनमे सीमांकन के आदेश हो चुके हैं उन्हें पोर्टल पर अपलोड करेंगे। संयुक्त कलेक्टर डॉ ममता खेड़े ने बताया कि जो प्रकरण सीमांकन उपरांत राजस्व अधिकारियों के यहां पेशी पर हैं और जहां विवाद रहित निराकरण की संभावना है ऐसे सभी काश्तकारों को बुलाकर राजस्व अधिकारी सीमांकन प्रकरणों का अंतिम निराकरण करेंगे। शेष मामलों में प्रत्येक तहसील को कम से कम 30 सीमांकन आज से फील्ड पर करने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित पटवारी जिन हल्कों में सीमांकन नहीं है वे अन्य हलकों में सीमांकन कार्य का पूर्ण करवाएंगे। जिले के सभी तहसीलदारों नायब तहसीलदारों को सोमवार को सीमांकन अभियान के तहत अधिकाधिक सीमांकन प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए है।

Related Post