हरवार। क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राकृतिक धार्मिक शिवालय जलेश्वर महादेव में प्रतिवर्षाअनुसार बैसाखी की अमावस्या को मेले का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत हरवार के तत्वावधान में आयोजित मेले में इस वर्ष मेला प्रांगण में पंचायत प्रशासन द्वारा व्यवस्थित साफ-सफाई कराई गई जहां आने वाले श्रद्धालुओं व दुकानदारों के लिए पेयजल की भी समुचित व्यवस्था की गई दिन भर भीषण गर्मी का दौर जारी रहा। पहाड़ियों के मध्य हरे भरे पेड़ पौधों की छांव में प्रकृति का आनंद लेते रहे।
सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का आना-जाना चलाता रहा ।लोगों ने भोले बाबा के दर्शन किए पूजा अर्चना की। वहीं मेले का आनंद लिया इस वर्ष मेले में मनिहारी, खेल खिलौने की दुकानें सजी तो भीषण गर्मी में राहत देने वाली कुल्फी, पानी पतासे व गन्ने का जूस लोगों को खूब भाया। वही गरम जलेबी, सेव-पकौड़ी की दुकान भी दिन भर चलती रही जौ-जौ दिन ढलता गया। मेले की रंगत बढ़ती गई भीषण गर्मी से लोगों ने कुल्फी और गन्ने का जूस पीकर आनंद लिया। तो पान खाने के शौकीनों के लिए भी यहां पान की दुकान मौजूद थी। पंचायत प्रशासन सचिव संजय रावत, सहायक कर्मी धर्मेंद्र जाट, बिलास जाट रमेश सुथार दिन भर व्यवस्था में रहे। शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए जीरन थाना पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रही।