नीमच। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के निर्देशानुसार गुलाब बावड़ी, जावद में स्वच्छता के लिए रविवार को श्रमदान किया गया। जन अभियान परिषद मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं , परामर्शदाताओं ने स्वच्छता के लिए श्रमदान कर बावड़ी परिसर और घाट की साफ सफाई की । जन अभियान परिषद के कक्षा संचालक ताराचंद पाईवाल द्वारा बताया गया कि जल गंगा संवर्धन अभियान में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जन सहयोग से विकासखंड में छात्र-छात्राओं एवं परामर्शदाताओं द्वारा तालाब स्वच्छता, नदी घाट सफाई, बावड़ी सफाई, जल चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को छात्र-छात्राओं द्वारा गुलाब बावड़ी जावद में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। बावड़ी स्वच्छता श्रमदान में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि , सामाजिक कार्यकर्ताओं,नवांकुर संस्था सदस्य, छात्र उपस्थित थे।